New Delhi: लैपटॉप के साथ कर दी ये एक गलती तो तुरंत दिखने लगेंगी 5 दिक्कतें

New Delhi: लैपटॉप के साथ कर दी ये एक गलती तो तुरंत दिखने लगेंगी 5 दिक्कतें

Laptop Mistakes Avoid: बहुत कम लोग जानते होंगे कि लैपटॉप को लेकर एक लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि जान लें कि लैपटॉप के साथ क्या गलती नहीं करनी चाहिए जिससे कि इसे रिपेयर कराने की नौबत आ जाए.

लैपटॉप का काम कई लोगों को रोजाना रहता है और कुछ ऐसे भी है जो कॉलेज और स्कूल के काम के लिए भी लैपटॉप पर निर्भर रहते हैं. मोबाइल फोन की देखभाल और केयर के बारे में तो हम खूब सोचते हैं. फोन स्क्रीन पर गार्ड लगा लेते हैं, कवर चढ़ा लेचे हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो लैपटॉप की सेफ्टी के बारे में सोचते होंगे.

लैपटॉप का काम कई लोगों को रोजाना रहता है और कुछ ऐसे भी है जो कॉलेज और स्कूल के काम के लिए भी लैपटॉप पर निर्भर रहते हैं. मोबाइल फोन की देखभाल और केयर के बारे में तो हम खूब सोचते हैं. फोन स्क्रीन पर गार्ड लगा लेते हैं, कवर चढ़ा लेचे हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो लैपटॉप की सेफ्टी के बारे में सोचते होंगे.

जी हां, एक्सपर्ट कहते हैं कि लैपटॉप की स्क्रीन को ऑन करके नहीं घूमना चाहिए. आप ये एक गलती करेंगे और आपके लैपटॉप 5 तरह की दिक्कत होने की संभावना हो जाएगी. आइए जानते हैं लैपटॉप की स्क्रीन को खुला रख कर क्यों नहीं टहलना चाहिए.

ऐसा करने से लैपटॉप के हिंज पर प्रेशर पड़ सकता है, और ये क्रैक भी हो सकता है. हिंग उस पार्ट को कहते हैं जहां से लैपटॉप फोल्ड होता है. लैपटॉप स्क्रीन को ओपेन करके टहलते हैं तो इससे आपकी स्क्रीन काम करना बंद भी कर सकती है.

लैपटॉप के साथ ये एक गलती करने पर लैपटॉप का फ्रेम क्रैक भी हो सकता है. अगर खुला हुआ लैपटॉप लेकर घूमते हैं तो ऐसा बिलकुल हो सकता है आप कहीं टकरा जाएं तो इसलिए कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए.इसके अलावा लैपटॉप स्क्रीन को खुला लेकर घूमने से ये गिर भी सकता है, जिसकी वजह से हार्डवेयर में परेशानी भी आ सकती है.

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगल लैपटॉप को ओपेन करके यानी कि स्क्रीन पैनल को खोल कर इधर-उधर ट्रैवल करते हैं तो इससे हार्ड डिस्क में भी परेशानी आ सकती है. हार्ड डिस्क में दिक्कत आने का मतलब है कि लैपटॉप किसी काम का नहीं रहा.

Leave a Reply

Required fields are marked *